Know what is allergy and its causes, symptoms and how to avoid it

 Know what is allergy and its causes, symptoms and how to avoid it in English and Hindi

Know what is allergy and its causes, symptoms and how to avoid it in English and Hindi

Know what is allergy and its causes, symptoms and how to avoid it in English

What is an allergy?

Allergy is a disease by which our body's immune system reacts abnormally to an object or a particular substance such as pollen, particles, dust, food, etc. This disease is spreading rapidly all over the world. Now even the youth and children are getting allergies. Allergy reacting substances are not actually any harmful germs or viruses, but they are harmful substances such as wheat, almonds, milk, pollen, or some natural elements of the environment. This is the reason that not all people are harmed by these harmful ingredients, so one is in the house, one person is allergic to the same environment but not the other.

Allergy Symptoms

There are many types of allergies and they also have symptoms, which are important to know so that you can know whether you or the people around you are allergic or not because allergy can spread due to which you can also get infected.

जानिए क्या है एलर्जी और इसके कारण, लक्षण और इससे बचने का तरीका अंग्रेजी और हिंदी में

Know what is allergy and its causes, symptoms and how to avoid it in English and Hindi

जानिए क्या है एलर्जी और इसके कारण, लक्षण और इससे बचने का तरीका हिंदी में

एलर्जी क्या है?

Allergy एक ऐसी बीमारी है जिससे  हमारा शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी वस्तु या किसी विशेष पदार्थ जैसे - पराग, कण, धूल, भोजन इत्यादि के प्रति असाधारण प्रतिक्रिया देता हैं। दुनिया भर में ये बीमारी तेजी से फैल रहा है। अब तो युवाओं और बच्चों को भी allergy हो रहा हैं। Allergy प्रतिक्रिया करने वाले तत्व असल में कोई हानिकारक कीटाणु या विषाणु नहीं होते है बल्कि ये हानिकारक तत्व होते हैं जैसे - गेहूं, बादाम, दूध, पराग या वातावरण के कुछ प्राकृतिक तत्व होते हैं। यही वजह है की सभी लोग को ये हानिकारक तत्व नुकसान नहीं पहुँचते है इसलिए एक है घर में, एक ही वातवरण से किसी व्यक्ति को allergy होती हैं लेकिन दूसरे को नहीं।

Allergy के कई प्रकार होते है और इनके लक्षण भी कई होते है, जिन्हें जानना जरुरी है ताकि आप जान सके आपको या आपके आस पास के लोगों को allergy है या नहीं क्योंकी allergy फैल भी सकता है जिससे आप भी संक्रमित हो सकते हैं।
Allergy के कुछ मुख्य लक्षण ये है
  1. नाक की Allergy - इसमें बार - बार जुकाम होना, नाक में खुजली होना, नाक बहना, लगातार छींक आना, नाक का बंद होना होता है।
  2. त्वचा की Allergy - ये Allergy आपको अपने आसपास आसानी से देखने को मिल जायेगा। ये Allergy बारिश में ज्यादा होती है। इसमें खुजली होना, लाल चट्टे होना, दाने होना होता है।
  3. आँख की Allergy - इसमें आँख से पानी आना, आँख का लाल हो जाना, आँख में जलन और खुजली होना होता है।









Previous Post Next Post

j